आईएएस अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, इंस्टाग्राम पर रुपये मांग रहे ठग

ग्रेटर नोएडा। स्थानीय प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहीं मेघा रूपम के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर साइबर ठगों ने लोगों से रुपये मांगना शुरू कर दिए हैं। मेघा रूपम को भी इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर यह मामला सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि फर्जी आईडी संचालक के बहकावे में लोग न आने पाएं।
आईएएस अधिकारी मेघा रूपम तीन दिन पहले तक ग्रेनो प्राधिकरण में तैनात थीं। वह अब कासगंज की डीएम हैं। उनके यहां से तबादले के बाद साइबर ठगों ने उनके नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली। जबकि इसके बाद लोगों से रुपये मांगना शुरू कर दिए। इसी बीच कुछ परिचितों ने आईएएस अधिकारी को इस मामले की जानकारी दी तो वो भी भौंचक्की रह गईं।
एक्स पर जारी किया अलर्ट
इधर, मेघा रूपम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूरी बात साझाकर बताया कि कुछ लोगों ने उनकी फर्जी आईडी बना ली है। उन्होंने लोगो से इससे सावधान रहने की अपील की। एक्स पर उन्होंने फर्जी प्रोफाइल का लिंक शेयर भी शेयर किया। वहीं पुलिस भी इन साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।
Exit mobile version