गाजियाबाद। युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश सुनसान इलाके में सड़क किनारे पड़ी मिली। लाश का सिर नदारद है, ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि कातिलों का उद्देश्य उसकी पहचान छिपाना रहा, इसी वजह से उसका सिर धड़ से अलग कर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस समेत फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है।
मामला थाना टीलामोड़ क्षेत्र के भोपुरा का है। यहां शनिवार सुबह पुलिस को राहगीरों ने सड़क किनारे सिरकटी लाश मिलने की सूचना दी। पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल सिर न मिलने से पुलिस यही मान रही है कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से हत्यारे उसके सिर को अपने साथ ले गए, या फिर उसे किसी दूसरी जगह पर फेंक दिया है। ऐसे में सिर की तलाश भी पुलिस ने आसपास इलाके में शुरू कर दी है। जिम्मेदारों का कहना है कि युवक कहां का रहने वाला था और कौन था, अगर ये पता लग जाए तो केस के वर्कआउट में आसानी होगी।
गाड़ी के टायरों के मिले निशान
पुलिस को घटनास्थल पर चौपहिया वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं। माना जा रहा है कि कातिल लाश को गाड़ी से यहां लेकर पहुंचे और फेंककर भाग निकले। सिर कातिलों ने कहीं और फेंक दिया है।