राजधानी के वीवीआईपी इलाकों में भी होने वाला है जलसंकट, सरकार की घेराबंदी शुरू

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले काफी दिनों से जल संकट चल रहा है यहां लोगों को टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार लोगों को गर्मी में पानी हुआ करने का दावा कर रही है। जल संकट के बीच गीता कॉलोनी, बसंत बिहार, ओखला के इलाहाबाद तमाम इलाकों में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। एनडीएमसी ने बताया कि जलबोर्ड से पानी कम मिलने से बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी।
इन इलाकों में केंद्र सरकार के कई कार्यालय हैं। इसके अलावा मंत्रियों व सांसदों के बंगले भी है। जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने वजीराबाद पॉन्ड और जल उपचार संयंत्र का दौरा किया। अतिशी ने कहा कि वजीराबाद पॉन्ड में हरियाणा से पानी आता है और वहां से हमारे कई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी जाता है। हम एक बार फिर हरियाणा सरकार से अपील करेंगे कि वह यहां पर यमुना में पानी छोड़ें। दिल्ली में पानी का उत्पादन यमुना के पानी से होता है। एक तरफ मुनक करनाल में पानी कम आ रहा है दूसरी तरफ वजीराबाद कनाल पर बिल्कुल भी पानी नहीं है। आज दिल्लीवालों का जीवन उनके हरियाणा सरकार के हाथ में है।
जलसंकट पर बीजेपी ने घेरा
उधर दिल्ली जल संकट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा निर्मित की गई समस्या है। अगर आम आदमी पार्टी के विधायकों और सरकार ने पिछले 10 साल में पानी के लिए कोई काम किया होता तो दिखता। अरविंद केजरीवाल वादा करते रहे कि 2024 तक वे नल से जल देंगे, 2024 सामने है, आज तक पाइप नहीं डले हैं। इनके विधायक पानी बेचने का काम करते हैं। मंत्री अतिशी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं अतिशी को कहता हूं कि 9 जून को दिल्ली और हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने जो संयुक्त निरीक्षण और दौरा किया था, वे उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें। जिस पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सहमति दी है कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है।
Exit mobile version