अब शेल्टर में ट्रेंड होंगे स्ट्रीट डॉग, घटेंगे डॉग अटैक के केस

File photo

नोएडा। गली-मोहल्लों से लेकर बड़ी कालोनियों तक लोगों पर अटैक करके आतंक मचाने वाले लावारिस कुत्तों को अब फ्रैंडली बनाने की मुहिम शुरू की गई है। प्राधिकरण ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सीईओ लोकेश एम ने इसी क्रम में नए डॉग शेल्टर का लोकार्पण किया। आने वाले दिनों में एक और शेल्टर मिलेगा जो तैयार किया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र में कटखने, उत्तेजित और घायल लावारिस कुत्तों के उपचार के लिए सेक्टर-34, 50, 93बी और 135 में डॉग शेल्टर के के लिए हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स और वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपुल फॉर एनिमल्स का चयन किया गया है। ऐसे शेल्टर में लावारिस कुत्तों को प्राथमिक उपचार, एंटी रैबिज वैक्सिन और प्रशिक्षण के अलावा खाने-पीने, सोने एवं घूमने का प्रावधान है। वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपुल फॉर एनिमल्स की ओर से सेक्टर-34 व 50 में डॉग शेल्टर संचालन का कार्य आवंटित किया गया है।
तीन और बनेंगे नए शेल्टर
सेक्टर-135 के डॉग शेल्टर का संचालन 20 जून से शुरू किया जाएगा। वहीं, बाकी बचे दो डॉग शेल्टर का काम अगस्त तक शुरू हो जाएगा। इस काम में सेक्टर के आरडब्ल्यूए का सहयोग भी लिया जाएगा।

Exit mobile version