गाजियाबाद। जिले की विजयनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर पांच शातिर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की तलाशी के दौरान पुलिस को लूटे गए 6 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि वह एनसीआर इलाके में लूटपाट की घटनाओं को कब से अंजाम दे रहे हैं और इनके अलावा उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं। विजयनगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया यह बदमाश रहा चलते ज्यादातर लोगों से मोबाइल फोन चेन कुंडल आदि की लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
एसीपी प्रिया श्रीपाल का कहना है कि विजयनगर थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अलग-अलग बाइक को पर आ रहे छह लोगों को चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बाइक सवारों ने अपने नाम लकी निवासी मुजफ्फरनगर सिविल लाइन, सावन निवासी शमी के बावरी, अनुज निवासी गोपालपुर आजमगढ़, दक्ष शर्मा थाना वेब सिटी लाल कुआं गाजियाबाद और विशाल निवासी विजयनगर शिवपुरी बताया। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी छह बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि अब तक उन लोगों ने कितनी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
अलग जगहों पर की थी लूट
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने अलग-अलग जगह से लूटे गए छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह लोग मोबाइल लूटने के बाद लोगों को सस्ते दामों में बेचकर पैसा कमाते थे और आपस में बांट लेते थे। मोबाइल लूट के अलावा मौके को देखते हुए महिलाओं से सोने के कुंडल चैन आदि की लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उनके साथ और कौन-कौन लोग लूट की घटना में जुड़े हुए हैं।