गाजियाबाद : सब्जी लेने आई महिला के जेवर-नकदी ले उड़े टप्पेबाज

गाजियाबाद। जिले में टप्पेबाजों तीन युवकों ने बाजार में सब्जी लेने आई महिला से नकदी और जेवर ठग लिए। नगदी और जेवर के बदले ठग महिला के हाथ में 500 रुपये के नकली नोटों की गड्डी देकर फरार हो गए। मामला इंदिरापुरम कोतवाली इलाके के वैशाली सेक्टर 6 स्थित सोम बाजार का है। ठगी की शिकार महिला ने पुलिस से पूरे मामले में शिकायत की है पुलिस टप्पेबाज युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

स्वर्ण कौर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया वह सोम बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गई थी। इस दौरान वहां उन्हें एक युवक मिला जिसने उन्हें बताया कि वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए खड़ा है। उसे यह नहीं पता है कि वह अभी कहां पर है। तब उन्होंने रास्ता बताने से इनकार कर दिया लेकिन युवक ने उन्हें बताया कि उनके दोस्तों के पास कुछ रुपए हैं। रुपए बैंक में जमा करने हैं। उसके दो और साथी उनके पास आ गए और तीनों युवक उन्हें सोम बाजार से अग्रसेन चौक तक ले गए। जहां युवकों ने स्वर्ण कौर को ई रिक्शा में बैठा दिया उनसे गहने व दो हजार रुपये ले लिए इसके बदले उन्हें पांच सौ रुपये की नकली नोटों की गाड़ी पकड़ा दी।

कई दिन से ट्रेस कर रही पुलिस
महिला को नकली गाड़ी पकड़ने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। काफी देर हो गई ,लेकिन तीनों युवक वापस नहीं आए तब उन्होंने गड्डी देखी तो वह नकली नोट थे। स्वर्ण कौर को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। उधर पूरे मामले में एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस तीनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। यह तीनों युवक पिछले कई दिनों से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Exit mobile version