बरेली। उत्तर प्रदेश से रामपुर जिले की रहने वाली 19 साल की फराना ने धर्म बदल लिया। उसने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी धर्मवीर के साथ शादी कर ली। दोनों की 6 माह पहले चंडीगढ़ में फैक्ट्री में काम करते हुए दोस्ती हुई थी। जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बरेली में अगस्त मुनी आश्रम में पंडित केके शंखधार ने गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण कराया। जिसके बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराई।
रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के करपड़िया पांडे गांव निवासी फराना उर्फ पल्लवी पुत्री अमीर अहमद ने बताया कि मैं बालिग हूं। कागजी रिकार्ड में मेरी जन्मतिथि एक जनवरी 2005 है। मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से मुझे धर्म परिवर्तन करने का अधिकार है। पांचवी पास फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि मैं चंडीगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करती थी, यहीं पर धर्मवीर भी काम करता था। बरेली के शाही क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा गांव निवासी धर्मवीर भी युवती के साथ काम करता था। उसके बाद दोनों की मैसेज में बात होने लगी। जहां दोनों ने एक दूसरे से बात करने लगे। इस पर युवती ने अपने प्रेमी धर्मवीर से शादी करने के लिए कहा। पीड़िता ने कहा कि मैं धर्म परिवर्तन के लिए भी तैयार हूं। जिसके बाद दोनों ने बरेली में शादी करने का मन बनानया।
अब बुर्के से मिली निजात
फराना उर्फ पल्लवी ने कहा कि मुस्लिम समाज में औरतों की इज्जत नहीं है। वहां तीन तलाक देकर घर से निकाल देते हैं। फिर हलाला होना पड़ता है। धर्म परिवर्तन करने के बाद पीड़िता ने कहा कि मुझे हिंदू धर्म पसंद हैं। हिंदुओं में तीन तलाक के बाद हलाला नहीं होना पड़ता। वहीं मुझे बुर्के में नहीं रहना पड़ेगा।