गाजियाबाद : पांच लाख का गबन कर रकम ठिकाने लगाने की कोशिश, धरा गया

गाजियाबाद। निजी संस्था में काम करने वाले कर्मचारी ने पांच लाख का गबन कर लिया। उसने एटीएम में अपलोड की जाने वाली पांच लाख की कैश कैसेट आफिस से पार की और कैसेट तोड़कर उसे हिंडन में फेंक दिया। जबकि कैश निकाल लिया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि सचिन चौहान पुत्र रंजन चौहान निवासी मूलचंद एंक्लेव सिहानी रोड को गिरफ्तार किया है। वह सीएमएस कंपनी में तीन दिन पहले कस्टोडियन के पद लगा था। कंपनी बैंकों के एटीएम में कैश डालने का काम करती है। शनिवार की रात उसने काम करने के बाद अपने दूसरे स्टाफ की कैसेट को चुराकर बैग में रख लिया था। इसके बाद वह रुपये लेकर भाग गया। कंपनी के पदाधिकारियों ने कैश की जांच कराई तो उसमें एक कैसेट कम मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि सचिन ने पांच लाख रुपये नकदी की एक कैसेट को अपने बैग में रख लिया। वह कैमरे की फुटेज में नकदी गबन करता हुआ कैद हो गया। कंपनी की तरफ से देवेंद्र सिंह रावत ने सचिन को कॉल की तो उसका नंबर बंद था। उन्होंने तुरंत लिंक रोड पुलिस को मामले की शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर टीम उसकी तलाश में जुट गई। पांच लाख रुपये गबन के मामले में अधिकारी भी हरकत में आ गए।

क्राइमहिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की। जांच में आया कि सचिन ने पुलिस से बचने के लिए नकदी की कैसेट को तोड़कर हिंडन नदी में फेंक दी थी। रविवार सुबह वह पैसों को ठिकाने के लिए दिल्ली की तरफ जा रहा था। डीसीपी का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया था। हालांकि, पुलिस अन्य तथ्यों की जांच कर रही है। उसके खिलाफ पुराने आपराधिक मामलों का भी पता कर रही है।

Exit mobile version