गाजियाबाद। एक डॉक्टर पर युवती के साथ फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद मसूरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हालांकि घटना को सालभर बीत चुका है। पुलिस फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
सिहानी गेट इलाके में रहने वाली युवती की तहरीर के मुताबिक उनके माता-पिता नहीं हैं। वह पांच भाई-बहन हैं। उनकी एक बहन 2018 में डॉक्टर प्रमोद बंसल के यहां काम करती थी। उस दौरान बहन ने बताया कि डॉ. प्रमोद उन सभी का पिता की तरह ध्यान रखेंगे और घर का खर्च भी उठाएंगे। ऐसे में उनके घर आना जाना हो गया। 12 अप्रैल 2023 को उनकी बहन उसे प्रमोद के फार्म हाउस पर ले गई। जहां प्रमोद पहले से मौजूद थे और शराब पी रहे थे। जहां से बहन उन्हें किसी मरीज की दवा लाने की बात कहकर छोड़कर कर चली गई। ऐसे में वह कमरे में बैठकर गाने सुनने लगीं। कुछ देर बाद वह कमरे में आ गए और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। उन्होंने विरोध किया लेकिन वह नहीं माना और बंधक बनाकर तीन बार दुष्कर्म किया। बहन के आने पर उसे आपबीती बताई लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया और बदनामी की बात कहकर चुप रहने के लिए कहा।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
युवती का कहना है कि वह सिहानी गेट थाने में शिकायत लेकर गईं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि शिकायत होने की जानकारी प्रमोद को हुई तो उसने उन्हें धमकाया। इसके बाद उसने शिकायत करने पर छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उसने 15 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उनके बयान लिए लेकिन बाद में मामले को झूठा बताकर वापस भेज दिया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post