गाजियाबाद। जिले की नंदग्राम व शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें नंदग्राम पुलिस ने दो बंद मकान में चोरी करने के मामले में जबकि शालीमार गार्डन पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
नंदग्राम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बंद मकान में चोरी करने वाले नंदग्राम के हरवंशनगर के रहने वाले दो शातिर चोर अभिषेक उर्फ काला और विपिन उर्फ गांगी यू गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभिषेक और विपिन सिंह से पुलिस ने सोने की चेन, सिक्के, बिछवे और 1,200 रुपए बरामद किए हैं। एसीपी रवि कुमार सिंह कहना है इन लोगों ने विश्वासनगर में मीनाक्षी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा यह लोग बंद मकान की रेकी करके अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इन दोनों ही गिरफ्तार चोरों पर अलग-अलग स्थान में चोरी से संबंध कई मुकदमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों को जेल भेजकर उनके साथ जुड़े अन्य लोगों तलाश शुरू कर दी है।
तस्कर पकड़ा दो लाख का गांजा बरामद
शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने दो लाख कीमत के 7 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने अपना नाम दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर का रहने वाला रफीक बताया। पुलिस को रफीक ने यह भी बताया कि वह पिछले काफी सालों से गंजे की तस्करी में शामिल है। उसे पर कई थानों में पहले से भी कई मुकदमें दर्ज है। रफीक ने बताया वह बंगाली कॉलोनी उसके आसपास लोगों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा बेचता था।
Discussion about this post