युवती से ट्रेंडिंग एप पर 41 लाख की ठगी, साइबर सेल कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा। ट्रेंडिंग एप के जरिये युवती से 41 लाख की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने उन्हें टास्क पूरा करने को दिया था। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
नोएडा की फिल्म सिटी में रहने वाली युवती स्वाति भारती ने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को उसके पास टेलीग्राम एप से संबंधित एक ईमेल आई। इसमें ऑनलाइन काम करने के बदले पैसे देने की बात कही गई। ईमेल में कहा गया कि आपको कुछ रिव्यू देने होंगे और हर रिव्यू का आपको 50 रुपये मिलेगा। इसके लिए कुछ शुरुआती अमाउंट देना होगा। ईमेल पर भरोसा करके युवती ने काम शुरू कर दिया। पहले उन्हें दो हजार मिले। इस तरह तीन-चार बार यही क्रम चलता रहा और पैसे आते रहे।
प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर ली रकम
रकम बढ़ने पर कभी सर्विस टैक्स तो कभी प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रुपयों की मांग होने लगी। युवती ने कई बार में पैसे दे दिए। धीरे-धीरे यह रकम 41 लाख रुपये तक पहुंच गई। रकम वापस नहीं मिलने पर स्वाति ने टेलीग्राम एप के संचालक सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Exit mobile version