गाजियाबाद। जिले में एक बिल्डर सहित 13 लोगों पर कोर्ट के आदेश पर साहिबाबाद कोतवाली में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिल्डर व नामजद अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एक युवक ने बिल्डर द्वारा 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी बिल्डर सहित 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
जिले की साहिबाबाद कोतवाली इलाके के लाजपत नगर के रहने वाले अनुव्रत सिंह ने क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित प्रोजेक्ट में बिल्डर बाबा सचिन दत्ता से 27 लाख रुपए में फ्लैट का सौदा तय किया था। फ्लैट की डील फाइनल होने के बाद अनुव्रत ने बिल्डर को 7.55 लाख दे दिए। इसके बाद बिल्डर ने बैंक से सांठगांठ कर अनुव्रत का 19 लाख रुपए लोन भी करवा दिया। लोन की किश्त भी अनुव्रत ही जमा कर रहे थे। किश्त भरने के बाद भी अनुव्रत को फ्लैट नहीं मिला। अब उन्होंने बिल्डर से संपर्क किया तो बिल्डर ने उन्हें धमकी दी और उन्हें यह भी पता चला कि वह फ्लैट किसी और व्यक्ति के नाम तय कर दिया गया है। इसके बाद अनुव्रत ने न्यायालय में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
इन पर हुआ केस
न्यायालय ने अनुव्रत द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर बिल्डर बाबा उर्फ सचिन दत्ता, सुरुचि दत्ता, राजेश भार्गव, नीरज कुमार, बीएल मीणा सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post