गाजियाबाद। कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अब कांग्रेस की घेराबंदी की है। कहा कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस से निष्काासित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को मोहम्मद अली जिन्ना का घोषणापत्र बताया। कहा कि घोषणा पत्र देखकर लगता है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। ये मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है। कहा कि पता नहीं क्या हो गया है कांग्रेस को। न नीति बची है, न नीयत और न नेता बचा है।
रावलपिंडी से चुनाव लड़ें राहुल-प्रियंका
आचार्य ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को अगर चुनाव लड़ना है तो यूपी से नहीं बल्कि रावलपिंडी से लड़ें। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते आचार्य प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के प्रति लगातार हमलावर बने हुए हैं।
Discussion about this post