नोएडा। फर्नीचर कारोबार से एक व्यक्ति ने 40 लाख की ठगी कर ली। रकम वापसी के नाम पर उसे एक फ्लैट दिया लेकिन उसका बैनामा बाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य को कर दिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सरोजनी नगर, दिल्ली निवासी सुरजीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका मोरना में टेंट व फर्नीचर का काम है। सेक्टर-61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट निवासी हरवीर यादव से उनकी जान पहचान थी। साल 2013 में हरवीर सर्फाबाद गांव में जमीन खरीदकर फ्लैट बना रहा था। उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार लिए। तय समय पर जब हरवीर ने पैसे वापस नहीं किए तो सुरजीत ने पैसों की मांग की। जब मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का प्रस्ताव रख दिया। उसकी बातों में आकर सुरजीत ने साल 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया। जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने कर दी। हरवीर ने बाकी के 22 लाख रुपये भी जल्द देने का झांसा दिया।
फर्जी दस्तावेजों से दोबारा बेचा फ्लैट
कुछ दिन बाद जांच के दौरान पता चला कि हरवीर यादव ने उसके फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली, कोंडली के यूसुफ को कर दी है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने 5-5 लाख रुपये के आठ चेक दिए। सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसका विरोध करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हरवीर यादव और युसुफ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
Discussion about this post