गाजियाबाद। नाबालिग लड़के पर महिला द्वारा संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। लड़के की उम्र 16 साल बताई जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पिता ने महिला के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मूलरूप से बिहार निवासी एक परिवार उनकी कॉलोनी में रहता है। बिहार निवासी महिला उनके पड़ोस में आने-जाने लगी। आरोप है कि महिला ने उनके 16 वर्षीय पुत्र को बहलाकर उससे दोस्ती कर ली। महिला घुमाने के बहाने किशोर को बाहर ले जाने लगी और उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगी। किशोर ने इंकार किया तो महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। घटना से किशोर तनाव में रहने लगा।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
परिजनों ने किशोर को विश्वास में लिया तो उसने आपबीती बताई। किशोर के परिजनों ने महिला के परिजनों से मामले की शिकायत की तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post