शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात हो गई। यहां एक महिला ने अपनी छह महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरा मामला खुल गया। महिला ने भी अपना गुनाह कबूलाहै। उसका कहना है कि ससुराल वाले बेटी पैदा होने पर ताने मारते थे। मैं मायके में थी। बेटी बहुत रो रही थी। इस बीच, मुझे ससुराल की बातें याद आने लगी। मेरे दिमाग में उनकी बातें घूमने लगी। तभी बच्ची और ज्यादा रोने लगी तो मुझे गुस्सा आ गया। इसके चलते मैंने बच्ची के गले में पड़ी माला खींच दी।
हत्यारोपी मां राजबेटी ने बताया, ससुराल वाले बेटा चाहते थे। लेकिन 6 महीने पहले मैंने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया। जरा-जरा सी बात पर झगड़ा होने लगा। आए दिन पति से विवाद होता था। इसी वजह से मैं ज्यादा समय मायके में गुजारने लगी। इससे पहले मैंने कई बार ससुराल जाने के लिए पति को फोन किया। उनसे बोली- आकर मुझे ले जाओ। लेकिन वह मुझसे कहते थे- वहीं रहो। तुम बहुत लड़ती हो। यही सब बातें मुझे बार-बार याद आ रही थी। मुझे इतना गुस्सा आया कि कुछ समझ ही नहीं पाई की क्या कर रही हूं।
ये हुआ था घटनाक्रम
शाहजहांपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र के उल्लिया गांव के रहने वाले शिवम पाल की शादी 2 साल पहले थाना बंडा क्षेत्र के सिंघापुर पिमई गांव के रहने वाली राजबेटी से हुई थी। महिला ने बेटी को जन्म दिया। घर वालों ने बच्ची का नाम निहारिका रखा। उसकी उम्र महज 6 महीने की थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच घरेलू मामलों को लेकर विवाद रहता था। 2 साल के दौरान कई बार पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत भी की थी। 20 मार्च को महिला होली मनाने के लिए मायके गई थी।
ससुरालियों ने किया गुमराह
बच्ची के पिता शिवम के साले का फोन आया। उसने कहा कि निहारिका की तबीयत बहुत खराब है। जब उन्होंने बेटी के पास जाने की तैयारी की, तो 10 मिनट बाद ही फोन आया और कहा गया कि बेटी की मौत हो गई है। पिता का आरोप है कि ससुराल जाने के बाद देखा कि बच्ची मृत अवस्था में थी। उसके गले पर रस्सी से कसने के निशान साफ दिख रहे थे। बेटी का शव देखकर बदहवास पिता ने बंडा थाने पर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम में हुई हत्या की पुष्टि
शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोटना सामने आया। बच्ची के गले पर जो निशान हैं वो किसी पतली रस्सी के हैं। जिसके कसने पर बच्ची का दम घुटा और उसकी मौत हो गई। बच्ची के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि गला घोंटने के दौरान बच्ची का सिर दीवार पर लगा है या फिर जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आई है।