गाजियाबाद। क्रोकरी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी पर दर्जनभर फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। वहीं आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस हादसे में लाखों की क्षति का अनुमान है। फिलहाल भुक्तभोगी आंकलन में जुटा हुआ है।
घटना कवि नगर थाना क्षेत्र की है। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की घंटाघर कोतवाली फायर स्टेशन को जानकारी मिली कि सी 212 बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी में आग लग गई है। आग भीषण थी इसीलिए घंटाघर कोतवाली फायर स्टेशन के अलावा आसपास के फायर स्टेशन से 12 दमकल की गाड़ियां दमकल कर्मियों सहित मौके पर भेजी गई है। कंपनी का नाम ईस्ट कोस्ट है और इसमें क्रोकरी बनाई जाती है।
रीलोड करवाने पड़े फायर टेंडर
बताया जाता है कि आग बुझाने में फायर टेंडर शुरूआत में नाकाफी साबित होने लगे। पानी खत्म होने पर उन्हें रीलोड करना पड़ा। ऐसे में ये टेंडर नजदीकि हाइटेंड तक आते-जाते रहे लेकिन फायर फाइटर्स ने भी हार नहीं मानी। बमुश्किल हालात पर काबू पाया गया।
Discussion about this post