नोएडा। जिले में दो महिलाएं फ्रॉड करने के मकसद से नकली जेवर लेकर बैंक में लोन लेने पहुंची तो जांच पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कोतवाली सेक्टर 49 इलाके का है। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली रेशमा और दादरी की रहने वाली शबनम सेक्टर 51 के कैपरी फाइनेंस बैंक में नकली सोने के जेवर लेकर लोन लेने पहुंची थी। जब बैंक कर्मियों ने जेवर की गुणवत्ता की जांच की तो जेवर नकली पाया गया। जिस पर बैंक कर्मियों ने चुपचाप पुलिस को सूचना दी और दोनों महिलाओं को बैंक से ही गिरफ्तार करवा दिया।
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद और हापुड़ में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है लेकिन इस बार वह यहां पकड़ी गई। फाइनेंस बैंक के अधिकारी दीपांशु शर्मा ने बताया की रेशमा और शबनम नाम की दोनों महिलाएं जेवर लेकर लोन लेने के लिए बैंक में आई थी। जब दोनों महिलाओं द्वारा जेवर की गुणवत्ता की जांच की गई तो वह नकली पाए गए तब दोनों महिलाओं ने पुश्तैनी जेवर होने की बात कही, लेकिन बैंक कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। बैंक कर्मियों की सतर्कता से दोनों महिलाएं गिरफ्तार हो गई और पुरानी घटनाओं का भी खुलासा हो गया।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों महिलाओं ने गाजियाबाद की खुदा और लाल कुआं जबकि हापुड़ की पिलखुवा शाखा में लाखों रुपए का लोन नकली जेवर पर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं अब तक चार शाखओं से 5लाख 64 हजार का लोन ले चुकी है। पुलिस गिरफ्तार दोनों महिलाओं से बारीकी से पूछताछ कर रही है कि उनके साथ और कौन-कौन इस काम में जुड़ा हुआ है। पूरी पूछताछ के बाद ही दोनों महिलाओं को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post