गाजियाबाद। घर का ताला खोलकर चोर वहां रखे हजारों का कैश समेत जेवरात पार करके ले गए। वारदात उस वक्त हुई, जबकि दंपति अपनी जॉब पर गए थे और घर में ताला लगा हुआ था। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटना का मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे में चोर की पहचान भी हो गई है।
नंदग्राम के हरवंशनगर निवासी पारुल ने बताया कि 29 मार्च को वो और उसके पति ड्यूटी गए थे। घर में ताला लगा था। वापस लौटने पर उन्हें घर के दरवाजे खुले मिले और 42 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, चार चांदी के सिक्के, बिछुए और मोबाइल व लैपटॉप गायब मिला। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि मोहल्ले का ही रहने वाले अभिषेक उर्फ काला ने वारदात को अंजाम दिया है। फुटेज में वह सामान चोरी कर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। पारुल के पति ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह चोरी के मामले में ही जेल से बाहर आया था।
आरोपी की कर रहे तलाश
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया जाएगा। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में लगा दी गई है।