गाजियाबाद। युवक का डेबिट कार्ड बदलकर शातिरों ने उसके खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला लिंकरोड थाना क्षेत्र के झंडापुर से जुड़ा है। यहां के राजेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सात मार्च को झंडापुर में एक निजी बैंक के एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए थे। इस दौरान उनके पीछे से दो युवक खड़े हो गए। आरोप है कि दोनों शातिरों ने ट्रांजेक्शन रद्द कराने के लिए उनसे मशीन में दोबारा डेबिट कार्ड डलवाया। इसके बाद उन्हें पिन डालकर कार्ड दे दिया। वह घर पहुंचे तो मोबाइल पर चार बार में 49 हजार रुपये निकालने का मैसेज देखकर होश उड़ गए। पर्स से डेबिट कार्ड निकालकर देखा तो वह दूसरी कंपनी का था। वह तुरंत दौड़कर एटीएम बूथ पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों शातिर वहां से जा चुके थे।
एटीएम बूथ के कैमरे में दिखे शातिर
पुलिस ने बैंक से एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज लेकर एक आरोपी की पहचान की है। टीम उससे पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे आरोपी की भी तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का अनावरण कर दिया जाएगा।