गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से अजमेर के किशनगढ़ जाने वाली फ्लाइट का समय बदल गया है। फ्लाइट अभी तक साढ़े तीन बजे जाती थी लेकिन अब पूर्वाह्न 11.30 बजे यहां से उड़ान भरेगी। गुजरात के मुंद्रा के लिए भी उड़ान शुरू करने की तैयारी चल रही है। जबकि 31 मार्च से जालंधर के आदमपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी।
हिंडन से आदमपुर के बीच चलने वाली स्टार एयर की फ्लाइट एक साथ चार राज्यों को जोड़ेगी। एयरलाइंस कंपनी ने पूर्व में शेड्यूल जारी कर दिया था। 31 मार्च से उड़ान सेवा शुरू हो रही है। इसका शेड्यूल भी आनलाइन देखा जा सकता है कि कितने बजे फ्लाइट रवाना होगी और कितने बजे यहां लैंड करेगी।
अब अयोध्याधाम उड़ान की तैयारी
मुंद्रा के लिए उड़ान की तैयारी की जा रही है। वहीं अयोध्या के लिए भी उड़ान के तैयारी की जा रही है। कई एयरलाइंस कंपनी अयोध्या के लिए उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी हैं।
Discussion about this post