गाजियाबाद। कंपनी में निवेश से मुनाफे का झांसा देकर चार लोगों ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाना पुलिस ने सचिन गुप्ता, शिवानी गुप्ता, विजय गुप्ता और सरोज बाला गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कविनगर इलाके में रहने वाले भुक्तभोगी अरुण का कहना है कि सचिन गुप्ता व उनके सहयोगियों से परिचय होने के बाद 2019 में उन्होंने अपना व्यापार बढ़ाने की बात उनसे कही। इस पर उन्होंने उनसे कहा कि वह रुपये निवेश करें तो वह उसका दो फीसदी ब्याज और मुनाफा देंगे। झांसे में लेकर आरोपियों ने 50 लाख रुपये ले लिए और जल्द वापस लौटाने का भी वादा किया।
चेक हो गए बाउंस
आरोप है कि दिए गए चेक उन्होंने लगाए जो बाउंस हो गए। अब मारने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
Discussion about this post