गाजियाबाद। गोवंश का वध कर उनका मांस बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा व वध करने के उपकरण बरामद हुए हैं। एक तस्कर को पैर में गोली भी लगी है।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मदीना गॉर्डन लोनी के दीन मोहम्मद उर्फ दिला और फुरकान हैं । दिला के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों 22 मार्च को मांस से भरे मालवाहक वाहन को छोड़ कर भाग गए थे। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों रात में दिल्ली भागने के प्रयास में हैं। सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस, स्वाट टीम ग्रामीण जोन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की गई। चौकी लाल बाग क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक मोड़कर भागने के दौरान फिसलकर गिर गए।
पुलिस पर कर दी फायरिंग
पकड़े जाने के डर से इन तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दिला के पैर में गोली लग गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Discussion about this post