गाजियाबाद : घर में बुलाकर नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दूध लेने के बहाने घर में बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरा मामला बताया तो परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कालोनी का है। कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। वह मजदूरी करता है। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई के घर में रहते हैं। घर के सामने एक व्यक्ति सूरज अकेला रहता है। बुधवार को उनकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर थी। पड़ोसी सूरज ने उनकी बेटी को अपने घर दूध लेने के लिए बुलाया था। आरोपी ने मौका पाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी घर पर ताला लगा कर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को सारी बातें बताई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता का कराया मेडिकल
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। उसके कोर्ट में भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Exit mobile version