गाजियाबाद। बारातघर की कर्मचारी ने वहां के मैनेजर पर नशा देकर रेप का आरोप लगाया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे पिछले दो महीने से ब्लैकमेल भी कर रहा था।
युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 21 जनवरी को काम खत्म होने के बाद प्रबंधक ने रात करीब 11.20 बुलाया। कार्यालय में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। वह कपड़े बदलने के लिए गईं तो पीछे पीछ प्रबंधक भी आ गया। जहां उसने उनके साथ दुष्कर्म किया। वह रोते हुए घर गईं।
पीड़िता ने किया छत से कूदने की कोशिश
26 जनवरी को बैंक्वेट हॉल में दोबारा से दुष्कर्म किया। उनके जीजा ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू किया तो आरोपित प्रबंधक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रात में दोबारा से हाथ मोड़ कर पिटाई की। उन्होंने छत से कूदने का प्रयास किया तो आरोपी पकड़कर कमरे में ले गया। उसके साले ने कॉल कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।