गाजियाबाद : वीडियो लाइक से लाखों कमाने का झांसा देकर 6.88 लाख ठगे

गाजियाबाद। वीडियो लाइक का टास्क पूरा करके लाखों कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 6.88 लाख रुपये ठग लिए। फेसबुक पर आए विज्ञापन को देखकर भुक्तभोगी लालच में आया था। ठगी का एहसास होने पर भुक्तभोगी पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस समेत साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले भरत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने पहले वीडियो लाइक की तो उन्हें 150 रुपये मिले। इसके बाद शातिरों ने उनसे निवेश करने पर ज्यादा कमाई का लालच दिया। उन्होंने कुछ रुपये निवेश किए तो मुनाफे के साथ उनके वॉलेट में रकम दिखाई देने लगी। करीब 6.88 लाख रुपये निवेश करने के बाद उन्होंने निकालने का प्रयास किया तो शातिरों ने और रुपये निवेश कर पाने पर ही रुपये निकाल पाने का नियम बताया। ऐसा करके ठगों ने उनसे ठगी की। मामले में उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

रकम फ्रीज कराने की कोशिश
एसीपी अपराध का कहना है कि मामले में शातिरों को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं। ठगी गई रकम को फ्रिज कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोशिश है कि जल्द ठगों को पकड़ लिया जाए। टीम उनकी लोकेशन निकाल रही है।

Exit mobile version