ओएनजीसी के चीफ मैनेजर का मोबाइल लूटा, लुटेरे पुलिस ने पहचाने

गाजियाबाद। ओएनजीसी के मुख्य प्रबंधक का मोबाइल बाइक सवार लुटेरे लूटकर भाग निकले। वारदात उस वक्त हुई, जब वह मंदिर जाते वक्त किसी से फोन पर बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने के पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।

वारदात इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हुई। गौर ग्रीन एवेन्यू सोसायटी निवासी सुशांत कुमार महापात्रा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मंदिर जाने के दौरान मोबाइल फोन पर किसी परिचित से बात कर रहे थे। अचानक पीछे से बाइक सवार युवक ने आवाज दी और झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूट लिया। वह कुछ समझ पाते, इतने में लुटेरे भाग गए। लुटेरे काली रंग की बाइक पर थे। दोनों ने हेलमेट पहने थे। उन्होंने एक राहगीर को मदद के लिए रोका। उनके मोबाइल फोन से डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। उनके मुताबिक, दोनों लुटेरे 18 से 23 साल के बीच थे।

लुटेरे पहचाने, तलाश जारी
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version