गाजियाबाद। जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर सेल और पुलिस के तमाम जागरूकता अभियानों के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
जिले के रहने वाले अफसर इमाम, अभिषेक, सचिन रस्तोगी, अमित अरोड़ा, आकांक्षा, रोहित, जतिन सिंगर और नीता बेरी से ट्रेंडिंग में ज्यादा मुनाफा करने का भरोसा देकर तो कुछ लोगों से घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। साइबर थाना क्राइम पुलिस ने सभी मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है की ठगी का शिकार हुए सभी लोगों की रकम सकुशल वापस कराई जा सके। ठगी का शिकार हुए लोगों से पुलिस जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए उनकी डिटेल लेकर जांच कर रही है। उधर न्यू डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले अंशुल त्यागी नाम के व्यक्ति के साथ भी 421000 रुपए की ठगी की घटना सामने आई है। अंशुल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके फोन पर टेलीग्राम द्वारा एक लिंक मिला था जिसमें ऑनलाइन गेमिंग करके 5 हजार रुपये का रिचार्ज कर ने की बात कही गई थी। साइबर ट्रक द्वारा बताए गए तरीके से अंशुल ने रिचार्ज कर दिया।
फिर जाल में फंसाया
इसके बाद साइबर ठग ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे 421000 रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर अंशुल ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को देखकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सभी नौ मामलों में जांच पड़ताल कर रही है।