रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा हो गया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं छह घायल हैं। मरने वाले गाजियाबाद के रहने वाले थे। सभी लोग राजस्थान से खाटू श्याम मंदिर से वापस लौट रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। मरने वालों में विजय, शिखा, पूनम, नीलम और रंजना कपूर शामिल हैं। इनमें विजय वाहन का ड्राइवर है।
गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग खाटू धाम गए थे। सभी लोग एक-दूसरे के पड़ोस में रहते हैं और इनोवा कार बुक करके दिल्ली से निकले थे। खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद सभी लोग वापस गाजियाबाद जा रहे थे। रेवाड़ी से धारूहेड़ा रोड पर जाते समय गांव मसानी के पास उनकी कार पंक्चर हो गई। ड्राइवर व अन्य लोग पंक्चर हुई स्टेपनी को बदलने का प्रयास कर रहे थे। कुछ लोग सड़क किनारे गाड़ी के पास बैठे थे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे। इसी बीच एसयूवी ने टक्कर मार दी।
खड़ी गाड़ी से टकराई इनोवा
दूसरी तरफ एसयूवी में सवार लोग रेवाड़ी शहर की रेलवे कॉलोनी में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। यह परिवार भात भरकर लौट रहा था। गांव मसानी के पास अंधेरा होने के कारण चालक खड़ी गाड़ी को देख नहीं सका, जिससे सीधी टक्कर हो गयी। गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें मिलन, सोनू, अजय, सुनील और भोलू शामिल हैं।
Discussion about this post