नोएडा। एसबीआई बैंक के लॉकर से महिला की ज्वेलरी गायब नहीं हुई थी, बल्कि लॉकर बदल गया था। जांच में इस तथ्य का खुलासा हुआ है। संबंधित लॉकर खोला गया तो ज्वेलरी उसमें मिल गई। इस मामले में मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा भी लिखा जा चुका है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर-18 ब्रांच के लॉकर से महिला की ज्वेलरी गायब नहीं हुई थी। बल्कि महिला ने लाकर बदला था। करीब एक साल बाद महिला ने पुराने लॉकर में चाबी लगाई। इस कारण लाकर नहीं खुला था। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-100 निवासी पारुल ने एसबीआई के सेक्टर-18 ब्रांच के लॉकर से करीब 80 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब होने की बात कही थी। मामले की जांच में पता चला कि एक साल पहले महिला जब ज्वेलरी रखने के लिए आई थी तब उनका लॉकर नहीं खुला था। तब बैंक कर्मियों ने ऊपर की जगह नीचे का लॉकर दे दिया था। लेकिन नए लॉकर का नंबर अपडेट नहीं हुआ था। जांच में पता चला कि महिला का पहले लॉकर नंबर 243 था। करीब एक साल पहले लॉकर नहीं खुलने पर बैंक स्टाफ ने 249 नंबर में सामान रखवा दिया था।
अब क्लीनचिट की तैयारी
जब महिला अपने लॉकर को देखने आई तो पुराने लॉकर में जूलरी नहीं मिली। महिला को नए लॉकर का नंबर याद नहीं था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि अब आरोपियों को पुलिस क्लीनचिट देने की तैयारी में है।