गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के मद्देनजर कांवड़ियों की भीड़ हापुड़ के ब्रजघाट पर उमड़ने लगी है। ऐसे में पुलिस ने पांच मार्च की शाम से डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है।
डायवर्जन के तहत मुरादाबाद बरेली लखनऊ जाने वाले भारी निजी व व्यवसायिक वाहनों को एनएच-9 की बजाय लालकुंआ से होकर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा होकर जाना होगा। कुंडली पलवल से आने वाले वाहन चालक डासना ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर एनएच-9 पर पहुंचकर बुलंदशहर, डिबाई नरौरा की तरफ जा सकते हैं। यह डायवर्जन नौ मार्च दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा। असुविधा से बचने के लिए लोगों को इसी मार्ग का प्रयोग करना है।
कांवड़ियों समेत राहगीरों को सहूलियत
अपर पुलिस आयुक्त यातायात विरेंद्र कुमार ने बताया कि हापुड़ से मिले इनपुट के आधार पर डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है। ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। वहीं राहगीर भी जाम से बचते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचें।