गाजियाबाद : जमीन दिखाकर रकम हड़पने वाले गैंगस्टर की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद। फर्जी जमीन दिखाकर उसे बेचने का दावा करके लोगों से रकम ऐंठने वाले गैंगस्टर संजय की 17 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है। वहीं इस गैंग के सदस्यों की संपत्ति पर भी अफसरों की नजर है। माना जा रहा है कि जल्द ही अफसर गैंग के सदस्यों की संपत्ति भी कुर्क करेंगे।

डीसीपी देहात विवेक यादव ने बताया अलग-अलग नाम से फर्जीवाड़ा कर कुख्यात भू माफिया की 17 करोड़ की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। भूमाफिया संजय चतुर्वेदी उर्फ लक्ष्य चतुर्वेदी उर्फ संजय उर्फ आरके शर्मा के नाम से जाना जाता है। साथ ही इसका ग्रुप भोले भाले लोगों को फर्जी जमीन दिखाकर उनसे पैसे हड़प लिया करता था। पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली में दो और थाना मसूरी में एक इसकी संपत्ति मिलाकर कुल 17 करोड़ की है, जो कुर्क की जा रही है।

नौ मुकदमे हैं दर्ज
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के नौ मुकदमे अलग थानों में दर्ज हैं। लगातार इसकी एक्टिविटी देखते हुए पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस के मुताबिक वह लोगों से अलग-अलग वक्त पर अलग नाम से मिलता था और झांसे में लेकर ठगी करता था।

Exit mobile version