नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में तेजस्वी- तेजप्रताप, सोनिया गांधी के परिवार में राहुल-प्रियंका, उदयनिधि के परिवार में स्टालिन, मुलायम सिंह यादव के परिवार में अखिलेश लेकिन पीएम मोदी के परिवार में 140 करोड़ की जनता है और आपके परिवार में केवल आपके बेटा और बेटी हैं। लालू प्रसाद यादव के लिए उनका परिवार ही देश है हमारे लिए देश ही परिवार है। पीएम मोदी ने इन परिवारवादी पार्टियों की लूट, झूठ की दुकान को बंद कर दिया है। चूंकि उनकी दुकान बंद हो गई है तो वे पीएम मोदी को एक के बाद एक निचले स्तर की बातें और गालियां लगातार देते आए हैं। जनता इसका जवाब जरूर देगी।
राजनीति में गरिमा जरूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और पूरा देश पीएम मोदी को अपना हिस्सा मानता है। जितने बार इन लोगों ने पीएम मोदी को अपशब्द कहे हैं उतने ही मजबूत होकर पीएम मोदी आज तक निकले हैं और आगे भी निकलते रहेंगे। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि भाजपा ने करारा जवाब दिया है। पीएम ने जो कहा वह सही है, पूरा देश उन्हें अपना परिवार मानता है। इसलिए, इस तरह के ओछे बयान देना सही नहीं है- वह भी उस व्यक्ति द्वारा जिसने दशकों तक राजनीति में बिताया और राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। अगर इतने वरिष्ठ नेता इस तरह के बयान देते हैं तो इससे लोग निराश होते हैं। राजनीति में गरिमा बनाए रखना जरूरी है।
Discussion about this post