गाजियाबाद। किसानों की जमीन का सौदा कर रकम ऐंठने वाले गिरोह की संपत्ति जब्त की जाएगी। इस गैंग की 17.33 करोड़ की संपत्ति प्रशासन और पुलिस ने चिह्नित कर ली है। वहीं पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि लोगों से जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के सही नाम क्या है इसकी जानकारी की जा रही है। हालांकि पुलिस के रिकॉर्ड में आरोपियों के नाम अभी संजय चतुर्वेदी, लक्ष्य, संजय कुमार और आरके शर्मा समेत कई अन्य नाम हैं। आरोपी ने संजय नाम से कई प्रॉपर्टी में निवेश के साथ पत्नी पूनम के नाम पर प्रॉपर्टी ली। संजय ठगी के दौरान कारोबारी बनकर लोगों को जाल में फंसाता था।
ये संपत्ति होगी कुर्क
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि धोखाधड़ी से कमाई गई रकम से आरोपी के लोनी में 11 करोड़ रुपये, डूंडाहेड़ा और मसूरी में तीन-तीन करोड़ रुपये कीमत के मकान मिले हैं। इसके अलावा एक लग्जरी कार समेत तीन वाहनों को भी कुर्क किया जाएगा। गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ में नौ मुकदमे दर्ज हैं
Discussion about this post