गाजियाबाद। जिले में तीन साल की मासूम बच्ची की पार्किंग में कार की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि कार की टक्कर लगने से घायल हुई बच्ची को वह कार चालक अस्पताल नहीं ले गया। जिसकी वजह से उनकी बेटी की इलाज के अभाव में मौत हो गई। फिलहाल बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला जिले के इंदिरापुरम कोतवाली इलाके के नॉर्थ इंडिया मॉल की पार्किंग का है। यहां वैशाली सेक्टर 3 के रहने वाले विवेक पांडे अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची रिद्धि के साथ मॉल में घूमने गए थे। माल से लौटते समय वह पार्किंग की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बेटी रिद्धि को टक्कर मार दी। कर की टक्कर लगने से रिद्धि गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर गिर पड़ी, इसके बाद भी कार सवार वृद्धि को अस्पताल लेकर नहीं गया।
अन्य वाहन से अस्पताल ले गए परिजन
रिद्धि के पिता विवेक पांडे किसी अन्य वाहन से रिद्धि को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने रिद्धि को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची की मौत की खबर विवेक पांडे ने इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी और पिता की शिकायत के बाद गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया की बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम बिनीत सेठी निवासी रानी बाग दिल्ली बताया है।