गाजियाबाद। मासूम बच्ची पर पिटबुल के हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी डॉग मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। बच्ची अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है और उसका इलाज घर पर चल रहा है। हालांकि इस हमले के बाद वह बुरी तरह सहमी हुई है।
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने पिटबुल डॉग पाला हुआ है। 28 फरवरी को पड़ोसी नाज मोहम्मद की 10 वर्षीय बेटी आलिया नाज पड़ोसी के घर में उनकी बेटी से मिलने के लिए गई थी। इस दौरान पिटबुल नीचे घूम रहा था और सभी मेंबर घर की छत पर मौजूद थे। कुत्ते ने आलिया का मुंह अपने जबड़े में फंसा लिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे, नाक, कान, गले, सीने सहित कई जगह काट लिया। बामुश्किल बच्ची को उससे छुड़ाया गया। बच्ची का इलाज मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में दो दिन तक चला। इस दौरान उसकी कुल चार सर्जरी हुईं। दो यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। बच्ची अब अपने घर आ गई है और आराम कर रही है।
मां ने कराई एफआईआर
इधर, बच्ची की मां अफसाना सैफी ने पिटबुल के मालिक प्रवीन कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-289 के तहत थाना शालीमार गार्डन में मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद नगर निगम ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है। पिटबुल पालने पर निगम ने पूरी तरह रोक लगाई हुई है।