गाजियाबाद। उधारी के रुपये न देने पर युवक ने अपने दोस्त का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं उसे बंधक बनाकर मारपीट भी की गई। मामले की भनक पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि अपहृत को भी छुड़ाया।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की अंतरिक्ष शर्मा और राहुल चौधरी आपस में दोस्त हैं। अंतरिक्ष ने राहुल से कुछ दिन पहले पैसे लिए थे। जिसमें से 30 हजार वह वापस नहीं कर पाया था 24 तारीख को अंतरिक्ष थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में राहुल चौधरी को दिख गया। इसके बाद राहुल चौधरी ने अपने अन्य दोस्तों शिवा, सहदेव, प्रशांत और रॉबिन शर्मा के साथ उसका किडनैप कर लिया। राहुल अंतरिक्ष को किडनैप करके गोविंदपुरम में अपने दफ्तर पर ले आया। यहां उसने अंतरिक्ष को 4 घंटे बंधक बनाए रखा और मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर बुलाई गई पुलिस
चीखों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतरिक्ष को आजाद कराया और मुकदमा लिखकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।