नोएडा। टाइल्स व कोटा स्टोन देने के नाम पर व्यापारी से पिता-पुत्र ने 2.29 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं जब व्यापारी ने रकम वापस मांगी तो उसे दो चेक दिए। जबकि दोनों बैंक पहुंचकर वाउंस हो गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने शिकायत दी है कि उनकी फैक्टरी में सात जुलाई 2022 को दिनेश गोयल और उनके बेटे आयुष ने फर्श में लगने वाली टाइल एवं कोटा स्टोन पत्थर की फोटो वाला कैटलॉग दिखाकर आर्डर ले लिया। इसी समय अपनी कंपनी आयुष टाइल एंड मार्बल नई दिल्ली की बिल बुक निकालकर 3.69 लाख रुपये के दो बिल बना दिए और ई-वे बिल भी बनवाया। उस समय आयुष ने फोन पर कहा कि वह माल लोड करा रहा है और वह उनके पिता भुगतान कर दें। शिकायतकर्ता ने दो चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया, लेकिन आज तक माल नहीं आया।
दोनों चेक भी हुए वाउंस
पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने 1.40 लाख और 1.40 लाख रुपये के दो चेक दिए। दोनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद 1.40 लाख रुपये एनईएफटी से जमा करा दिए, लेकिन अभी तक 2.29 लाख रुपये बकाया है।