नोएडा। एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित का नाम भी शामिल हुआ है। रोहित इस वक्त मंडोली जेल में बंद है। रोहित पर माफिया अतीक को जिगाना पिस्टल मुहैया कराने का भी आरोप पूर्व में लग चुका है। ऐसे में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की पुलिस तैयारी कर रही है।
क्रू मेंबर सूरजमान गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई भी था। पुलिस के अनुसार, सूरज हत्याकांड में शामिल शूटरों कुलदीप व अब्दुल कादिर ने पूछताछ में बताया है कि हत्या के दिन इन दोनों के साथ तीसरा शूटर भी था। इसके आदेश पर ही गिरफ्तार दोनों बदमाश काम कर रहे थे। तीसरे शूटर को गैंगस्टर रोहित ने भेजा था। इस बारे में दोनों को भी जानकारी नहीं थी। ऐसे में रोहित का नाम भी पुलिस ने अपने केस में जोड़ लिया है।
मिलकर चला रहे गैंग
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद रोहित गिरोह को कपिल मान के साथ मिलकर चला रहा है। माफिया अतीक अहमद से रोहित के कनेक्शन की बात सामने की भी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही, गैंगस्टर कपिल को भी पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
Discussion about this post