नोएडा। एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के आरोपी दो शूटरों की निशानदेही पर नोएडा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर लिया है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर-96 में बंद पड़े प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे से पिस्टल बरामद की। हत्या के दोनों आरोपी शूटर नोएडा पुलिस के 48 घंटे की रिमांड पर हैं।
गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई व एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के आरोपी अब्दुल कादिर और कुलदीप का रविवार को पुलिस कस्टडी रिमांड का दूसरा दिन था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली के जेल में बंद रोहित मुई से सिग्नल ऐप पर बात की थी। उसे सूरज मान का फोटो भेजा। वहां से आदेश मिलने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई थी जो अभी फरार है।
बाइक स्टार्ट किए खड़ा था एक शूटर
वारदात के समय अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे नाइन एमएम की पिस्टल फेंक दी थी। कुलदीप और अब्दुल पूर्व में गैंगस्टर कपिल मान के साथ दिल्ली जेल में बंद थे। दोनों कपिल मान से परिचित थे। तीसरे शूटर के बारे में कुलदीप और अब्दुल को भी ज्यादा जानकारी नहीं है। तीसरा शूटर रोहित मुई ने उपलब्ध कराया था। बाकी के दोनों शूटर का इंतजाम नवीन शर्मा नाम के व्यक्ति ने किया था। जिसे नोएडा पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब नोएडा पुलिस इस मामले में रोहित को भी आरोपी बनाएगी। उसे जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की बात कही जा रही है।
मिलीं कई जानकारी
नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्र के मुताबिक क्रू मेंबर की हत्या के मामले में दोनों आरोपी शूटरों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है और इसमें कई अहम जानकारी मिली है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।