राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने आठवां प्रत्याशी मैदान में उतारा, 27 फरवरी को होगा चुनाव

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने आठवां प्रत्याशी मैदान में उतार दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने विधानसभा में नामांकन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद थे। इस नामांकन के बाद अब यूपी से राज्यसभा के लिए कुल 11 प्रत्याशी हो गए हैं। अब 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

इससे पहले, बुधवार को बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। वहीं मंगलवार को सपा के 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। यानी, यूपी से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुईं थीं। ऐसे में 10 प्रत्याशी होने तक वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ती। संजय सेठ के नामांकन करते ही अब वोटिंग होगी।

सपा छोड़कर बीजेपी में आए थे संजय
गुरुवार को अचानक बीजेपी ने संजय सेठ का नाम आगे कर दिया। दरअसल, बीजेपी मान रही है कि वोटिंग में वह संजय सेठ को भी जीता लेगी। संजय सेठ पहले सपा में थे। सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। लेकिन फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए। राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उस सीट पर जब उपचुनाव हुए थे। तब संजय सेठ राज्यसभा पहुंचे थे।

Exit mobile version