बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में आया हाइस्कूल का छात्र, फंदे पर लटका

नोएडा। हाइस्कूल के छात्र ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आने वाले दिनों में उसकी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होना थीं लेकिन इससे पहले परीक्षा को लेकर वह तनाव में आ गया था। हालांकि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि जलपुरा में सैनी अस्पताल के पास रहने वाले राजेश बृजवासी प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते हैं। उनका इकलौता बेटा अनमोल (14) 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि परीक्षा की वजह से वह मानसिक तनाव में था। इससे वह असहज अनुभव कर रहा था। यह बात अनमोल ने अपने दोस्तों को भी बताई थी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर घर लोग अन्य कामों में लगे थे। इस बीच करीब 1ः30 बजे अनमोल कमरे में पहुंचा और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जानकारी होने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तनाव की बात आ रही सामने
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वी की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। अभी तक परिजन तनाव की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version