गाजियाबाद। जिले की की 119 ग्राम पंचायतों में ’ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम की जा सके।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद में 142 ग्राम पंचायतें हैं। इसमें 23 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। 119 ग्राम पंचायतों में काम होना बाकी है। इसके तहत गांवों के प्रमुख चौराहे-तिराहे, पंचायत, स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित किया जाएगा। पुलिस विभाग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और डीपीआरओ की टीम ये भी देखेगी कि कुल कितने कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की बेहतर क्वालिटी का चयन करने के लिए एक कमेटी बना दी गई है। इसमें अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, एनआईसी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शामिल रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कैमरों की जगह और संख्या का चयन ग्राम पंचायत समिति के साथ संबंधित पुलिस चौकी के कार्मिक द्वारा किया जाएगा। सीसीटीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन बोली प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल, सीटीओ पुष्पांजलि, अपर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात वीरेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी अजय कुमार तायल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post