गाजियाबाद। सीबीआई ने हापुड़ में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया, हापुड़ जिले में कस्बा गढ़मुक्तेश्वर निवासी दीपक ने एक शिकायत दर्ज कराई। दीपक के अनुसार, उसने केवीआईसी में दो लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया। इस पैसे से उसको सिलाई मशीन खरीदनी थी। आरोप है कि लोन फाइल स्वीकृत करने के बदले पीएनबी गढ़मुक्तेश्वर के मैनेजर गौरव और फील्ड ऑफिसर प्रमोद ने बतौर 25 फीसदी कमीशन मांगा। दोनों ने दीपक से ये भी कहा कि लोन दो की बजाय चार लाख रुपए का हो जाएगा, लेकिन इसके बदले उसे एक लाख रुपए रिश्वत देनी होगी। गाजियाबाद सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने 6 फरवरी को इस मामले में बैंक अधिकारी गौरव और प्रमोद के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करते हुए एक जाल बिछाया। इसके तहत मंगलवार को दीपक को पहली किश्त के रूप में रिश्वत के 20 हजार रुपए लेकर बैंक में भेजा गया। दीपक ने जैसे ही ये रकम फील्ड ऑफिसर प्रमोद को पकड़ाई तो सीबीआई ने उसको धर दबोचा। इसके बाद बैंक मैनेजर गौरव को भी गिरफ्तार किया गया।
जेल गए आरोपी
टीम ने दोनों आरोपियों के मेरठ और हापुड़ स्थित परिसरों की भी तलाशी ली। बुधवार को दोनों आरोपियों को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discussion about this post