गाजियाबाद: आनलाइन परीक्षा में पकड़े गए दो नकलची, पुलिस ने की गिरफ्तारी

गाजियाबाद। जिले में लिंकरोड व साहिबाबाद के दो परीक्षा केंद्रों से उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी की सीधी भर्ती 2022 की आनलाइन परीक्षा देते हुए दो नकलची पकड़े गए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिले में नौ केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी की सीधी भर्ती 2022 की ऑनलाईन परीक्षा चल रही है। दो पाली में यह परीक्षा 29 जनवरी से आठ फरवरी तक चलेगी। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के एस्पायरिंग विंग्स इंफोटेक रामाकृष्णा विहार केंद्र पर अभ्यर्थी कमल सिंह की जगह एटा का विवेक पुरी परीक्षा दे रहा था। वहीं, लिंकरोड थाना क्षेत्र में साइट चार के वास इंडिया कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटिड परिसर कॉम्प्लेक्स में अभ्यर्थी राजीव कुमार की जगह अवधेश यादव परीक्षा देते पकड़ा गया। दोनों स्थानों पर फोटो और बायोमेट्रिक मिसमैच होने पर पकड़ा गया। केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षकों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों स्थानों पर पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। टीम जांच कर रही है।

Exit mobile version