गाजियाबाद: स्टॉक मार्केटिंग के कोर्स के नाम पर 21.40 लाख ठगे

गाजियाबाद। स्टॉक मार्केटिंग ट्रेडिंग का कोर्स कराने के नाम पर साइबर ठगों ने प्रोफेसर से 21.40 लाख रुपये ठग लिए। इस रकम को वापस लेने के लिए 31 लाख रुपये की और मांग करने लगे। परेशान होकर प्रोफेसर ने साइबर सेल में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।

कविनगर क्षेत्र के रहने वाले प्रोफेसर ने बताया कि जनवरी में उन्हें एक स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। जिसे कराने के लिए उनसे आशीष शाह नाम के व्यक्ति ने बात की और बाद में एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद उनकी ऑनलाइन क्लास होने लगी। कुछ दिन बाद उन्हें एक यूएसए की ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताया गया। इसके लिए उन्हें एक लिंक भेजकर एप इंस्टॉल कराए गए। जिसे कोर्स का हिस्सा व प्रशिक्षण बताया। बाद में उनसे रुपये भी निवेश कराए गए।

रकम फ्रीज करने की कोशिश जारी
उनकी लॉग इन आईडी में मुनाफा समेत एक करोड़ रुपये दिखने लगे। उन्होंने निकालने का प्रयास किया उनसे 31 लाख रुपये की और मांग करने लगे। एसीपी कोतवाली ने बताया कि मामले में साइबर सेल की मदद लेकर शातिरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। ठगी की रकम को फ्रीज कराने के लिए भी टीम प्रयास कर रही है।

Exit mobile version