गाजियाबाद। नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने 5.017 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को सौंप दी है।
तीसरे चरण में बनने वाले मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर 1,873.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो जाने पर गाजियाबाद व साहिबाबाद से नोएडा आना-जाना आसान हो जाएगा। नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ रोड होते हुए मेट्रो को सड़क के बीच पिलर्स बनाकर कनावनी तक लाया जाएगा। इसके बाद वसुंधरा में इंदिरापुरम थाने की ओर रूट को मोड़ दिया जाएगा। जनसत्ता अपार्टमेंट के पास से वसुंधरा से-7 होते हुए यह कॉरिडोर साहिबाबाद गांव के सामने लिंक रोड तक पहुंचेगा। सड़क के एक तरफ आरआरटीएस का साहिबाबाद स्टेशन होगा और दूसरी ओर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। दोनों ट्रेनों के स्टेशनों को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसके जरिए एक ट्रेन से उतरकर लोग दूसरी ट्रेन में सफर करने के लिए स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
फंडिग मिलने पर शुरू होगा काम
जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मेट्रो के तीसरे फेज की डीपीआर को अब जीडीए उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फंडिंग का इंतजाम होने के बाद मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर काम शुरू होगा। मेट्रो के इस कॉरिडोर की लागत करीब 356 करोड़ रुपये बढ़ गई है। करीब पांच साल पहले डीएमआरसी ने इसके लिए 1,517 करोड़ की डीपीआर बनाई थी।