गाजियाबाद। सिकंदरपुर में बन रहे मॉल का लिंटर अचानक ढह गया। इश हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंपा गया है।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सिकंदरपुर थाना टीला मोड़ क्षेत्र में गौर बिल्डर मॉल बनाया जा रहा है। रविवार की रात तकरीबन 12 बजे प्रथम तल का लेंटर गिर गया। घटना के समय 8 मजदूर लेंटर के ऊपर खड़े थे। जो लेंटर के साथ ही नीचे आ गिरे। हादसे में एक मजदूर जिसका नाम अमित था उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बाकी 7 मजदूरों को पहले जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना पर मृतक मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि कहीं न कहीं कांट्रेक्टर की गलती के कारण लिंटर ढहा है और अमित की जान गई है। परिवार वालों ने फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं दी है।