गाजियाबाद। लकड़ी के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। हादसे में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया, सुबह तकरीबन पांच बजे फायर स्टेशन कोतवाली पर कॉलर रंजन शर्मा ने ये सूचना दी कि नंदग्राम में विकलांग कॉलोनी के निकट लकड़ी के गोदाम मूलचंद संस में आग लग गई है। इस सूचना पर तुरंत दो फायर टेंडर रवाना किए गए। इससे पहले स्थानीय लोग ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर चुके थे। फायर फाइटर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग लकड़ी के गोदाम में लगी थी।
आग की वजह तलाशी जा रही
चारों तरफ आग की लपटें और काला धुआं उठ रहा था। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजपाइप लाईन बिछाकर आग को बुझाना शुरू किया। लकड़ी को उलट-पलटकर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। सीएफओ ने बताया, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। आग कैसे लगी, इसकी विस्तृत जांच बाद में की जाएगी।