गाजियाबाद: दिनेश हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस, मीट व्यापारी कस्टडी में लिया

गाजियाबाद। बुजुर्ग दिनेश मिश्रा की चाकू मारकर हत्या रुपयों के लेनदेन के विवाद में हुई थी। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। एक मीट व्यापारी को भी हिरासत में लिया गया है। उम्मीद है कि शाम तक पुलिस इस घटनाक्रम का अनावरण कर देगी।

नेहरू गार्डन में किराये पर रहने वाले दिनेश मिश्र की हत्या दो हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में की गई है। पुलिस ने दिनेश मिश्र की बहन की शिकायत पर मीट व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि बुजुर्ग दिनेश मिश्रा का मीट व्यापारी से दो हजार रुपये का लेन-देन का विवाद था। बुधवार को पैसे पर झगड़ा होने की बात सामने आई है। दिनेश मिश्र की बहन मधु ने शक के आधार पर मीट व्यापारी पर मुकदमा दर्ज कराया था। टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घटना के संबंध में व्यापारी ने कई महत्वपूर्ण बात बताई है। उससे पूछताछ कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। दूसरी टीम हत्या से जुड़े साक्ष्य और चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग का मोबाइल भी कमरे में नहीं मिला था। टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस की है। जल्द ही फोन बरामद किया जाएगा। बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने नेहरू गार्डन में बुजुर्ग के कमरे के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। उसमें हत्या के पहले और बाद की वीडियो से आरोपी की पहचान की जा रही है।

चारपाई पर मिला था शव
उन्नाव के थाना बांगरमऊ में जसरापुर गांव के दिनेश कुमार मिश्रा खोड़ा के नेहरू गार्डन में पिछले दो साल से अकेले किराये पर रहते थे। वह एक प्रापर्टी डीलर के पास काम करते थे। उनका बेटा दिल्ली द्वारका में जबकि भाई खोड़ा के प्रगति विहार में रहता है। बुधवार को काम से लौटकर कमरे में खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान हत्या की गई थी।

Exit mobile version